16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता को याद कर इमोशनल हुईं Hina Khan, बताया- आखिरी बार कब मिली थी उनसे, पोस्ट वायरल

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ दो तसवीर पोस्ट की है. पहली तसवीर में उनके पिता एक्ट्रेस का हाथ थामे समन्दर किनारे चल रहे है. हिना ने इसके कैप्शन में लिखा, बाबा मैं तेरी मल्लिका.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के लिए 2021 मुश्किलों भरा साल था. हिना ने इसी साल अपने पिता असलम खान को खो दिया. उनके पिता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. नागिन एक्ट्रेस अपने पिता से काफी क्लोज थी. अक्सर हिना उन्हें याद कर इमोशनल हो जाती है. हिना ने अपने पिता को उनकी 10 महीने की पुण्यतिथि पर याद किया.

हिना खान का इमोशनल पोस्ट

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ दो तसवीर पोस्ट की है. पहली तसवीर में उनके पिता एक्ट्रेस का हाथ थामे समन्दर किनारे चल रहे है. दूसरी फोटो में पूरा परिवार नजर आ रहा है. हिना ने इसके कैप्शन में लिखा, बाबा मैं तेरी मल्लिका.. टुकड़ा हूं तेरे दिल का..इक बार फिर से दहलीज पार करादे.

‘जब आपने मेरा हाथ पकड़ा…’

आगे इस पोस्ट में हिना खान लिखती है, मुझे याद आता है, आपने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे देख रहे थे, भले ही वह दिन में 10 बार हो .. आखिरी बार जब आपने मेरा हाथ पकड़ा, मुझे गले लगाया, मुझे लिफ्ट तक छोड़ने आए, जब मैं बारिश के लिए अपनी शूटिंग के लिए जा रही थी. आज दस महीने हो गए आपको गए. हर चीज में आपकी याद आती है.. सब कुछ! मैं आपको हर चीज और हर किसी में महसूस करती हूं.

शाहीर शेख ने किया ये कमेंट

हिना खान के पोस्ट पर शाहीर शेख, गौहर खान, सुरभि ज्योति, अदा खान ने कमेंट बॉक्स में दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया. वहीं, एक मीडिया यूजर ने लिखा, वो आपके साथ हमेशा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप खुश रहो, वो भी खुश रहेंगे. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपके पिता आपके साथ है.

Also Read: रियल लाइफ में गावं की गोरी नहीं है Imlie की ऑनस्क्रीन मां किरण खोजे, देखें एक्ट्रेस का अलग अंदाज

पिछले साल हिना के पिता का निधन हुआ था

गौरतलब है कि हिना खान के पिता को पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था. हिना ने उनके जाने के बाद कई इमोशनल पोस्ट लिखे थे. बता दें कि एक्ट्रेस ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू किया था. शो में उनके किरदार अक्षरा को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें