12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lines Movie Review: हिना खान का सरहद पार का प्यार और कारगिल जंग में दो बिछड़े परिवार की कहानी है ‘लाइन्स’

Lines Movie Review : यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान की फिल्म लाइन्स (Lines) ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसन्द किया गया था, ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. फिल्म में एक्ट्रेस नाज़िया का किरदार निभा रही है.

Lines Movie Review :यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान की फिल्म लाइन्स (Lines) ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसन्द किया गया था, ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. फिल्म में एक्ट्रेस नाज़िया का किरदार निभा रही है, जो अपनी दादी के सपने को पूरा करना चाहती है, लेकिन इस दौरान नये- नये ट्विस्ट देखने को मिलता है.

हिना ने अपनी प्रोडक्शन कम्पनी हीरोज फार बेटर फ़िलम्स के तले फिल्म लाइन्स बनाया है. फिल्म में एक प्रेम कहानी है जो भारत-पाकिस्तान सीमा के डरावने माहौल में खिलती है. हिना यानी नाजिया जो देश की सीमा एलओसी पर पैदा हुई और पली-बढ़ी, जहां वह अपनी मां और दादी के साथ रहती है. नाजिया अपनी दादी का सपना पूरा करना चाहती है, जो पाकिस्तान में रहने वाली अपनी बहन से मिलना चाहती है.

दादी के सपने को पूरा करने के दौरान उसकी मुलाकात उसकी दादी की बहन के पोते नाबिल से होती है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर उनकी शादी हो जाती है. लेकिन उनके बीच सरहद की लाइन्स आ जाती है. नाज़िया की भारतीय नागरिकता और नाबिल की पाकिस्तानी नागरिकता के कारण, जोड़े को तब तक अलग होना पड़ता है जब तक कि आगे के पेपर्स पूरे नहीं हो जाते.

Also Read: Mouni Roy Baithe Baithe Song :पहली नजर में मौनी रॉय को दिल दे बैठे अंगद बेदी, धमाल मचा रहा ‘बैठे बैठे’ सॉन्ग

इस बीच कारगिल वॉर छिड़ जाता है और स्थिति और खराब हो जाती है. अब कैसे दोनों एक -दूसरे से मिलते है या नहीं मिल पाते है, ये फिल्म में देखना काफी दिलचस्प है. प्रेम की इस कहानी में सरहद की लाइन्स कैसे दोनों की जिंदगी में तूफान ला देती है, ये देखने लायक है. नाजिया ज़िंदगी में चुनौतियां का सामना करती है, लेकिन क्या उसे उसका प्यार मिल पाता है.

फ़िल्म का निर्देशन राहत काज़मी ने किया है और ऋषि भूटानी और फरीदा जलाल भी फ़िल्म में नज़र आएंगे. बता दें कि फिल्म लाइन्स को 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था. वहीं, इसके गाने को भी दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें