22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swayamvar-Mika Di Vohti की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची हिना खान, गोल्डन साड़ी में दिखीं बला सी खूबसूरत

कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने के बाद हिना खान स्वयंवर-मीका दी वोहती के सेट पर पहुंची. एक्ट्रस ने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ झलक शेयर की है. जिसे पैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिबल में धमाल मचाया था. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में देखी गई. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब एक्ट्रेस स्वयंवर- मीका दी वोहती के सेट पर पहुंची है.

हिना ने शेयर की फोटो

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें वह स्वयंवर- मीका दी वोहती में जाने के लिए जोधपुर रवाना हो रही है. हिना शो में बतौर गेस्ट स्पेशल अपीयरेंस करेंगी. उन्होंने एक कार की तसवीर शेयर की. जिसमें एक आईडी कार्ड है, उसमें लिखा है, मीका दी वोहती क्रू मेंबर. वहीं दूसरी फोटो में हिना को गोल्डन कलर के गॉर्जियस लुक में देखा जा रहा है. इस लुक में अदाकारा बला सी खूबसूरत लग रही हैं.

Undefined
Swayamvar-mika di vohti की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची हिना खान, गोल्डन साड़ी में दिखीं बला सी खूबसूरत 3
Undefined
Swayamvar-mika di vohti की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची हिना खान, गोल्डन साड़ी में दिखीं बला सी खूबसूरत 4
इस दिन से टेलीकास्ट होगा शो

स्वयंवर- मीका दी वोहती 19 जून रात 8 बजे स्टार भारत और डिज्नी हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के निर्माताओं ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स सबकी एंट्री काफी ग्रैंड रखेंगे.

Also Read: Swayamvar Mika Di Vohti:मीका सिंह को इस हसीना ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज,किसे अपना हमसफर चुनेंगे सिंगर मीका सिंह ने कही थी ये बात

इससे पहले, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, मीका ने शेयर किया था कि वह शो में प्यार पाना चाहते हैं, ”मैं प्यार के साथ-साथ शादी की भी तलाश कर रहा हूं. लव होगा तभी तो शादी होगी ना! प्यार अंधा होता है, प्यार एक दूसरा में भी हो जाता है और कभी कभी टाइम लग जाता है। और कभी-कभी होता ही नहीं है. मैं शो के अंत तक प्यार ढूंढ लुंगा, फिर शादी भी कर लूंगा. शो के अंत तक शादी भले ही न हो, लेकिन इसकी संभावना है. मेरी खुशी का हर पल सारी दुनिया देख रही होगी.” ‘स्वयंवर-मीका दी वोहती’ का प्रीमियर 19 जून को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें