मालदीव में समंदर किनारे कैटवॉक करती दिखीं हिना खान, वीडियो वायरल

टीवी एक्ट्रेस खान इन-दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. इस वेकेशन की तस्वीर हिना अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर डाल रही है. हाल में हिना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह कैट वॉक करते हुए चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 1:46 PM

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान इन-दिनों मालदीव में टाइम बिता रही हैं. इस वेकेशन की तस्वीरें हिना लगातार अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है. हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वें पानी के रिजॉट में अपनी दिलकश आदाएं दिखा रही है. वीडियो में हिना कैट वॉक करते हुए चल रही है, साथ ही वे समंदर किनारे सनसेट का मजा भी ले रही हैं.

हिना खान की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में वह मालदीव के वॉटर रिजॉर्ट में रैंप वॉक कर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में श्रीलंकाई सिंगर योहानी का गाना ‘मानिके मगे हिते’ सॉन्ग बज रहा है.

इस वीडियो में हिना खान ने क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहना हुआ है. जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही हैं. वीडियो में मालदीव की खुबसूरत व्यू भी दिख रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: ऐसा होगा रणवीर दीपिका का ड्रीम बंगला, कीमत से लेकर डिजायन तक यहां पढ़ें पूरी डिटेल

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. मालदीव वेकेशन के दौरान भी हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह इस वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है.

सोशल मीडिया पर हिना खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में हिना खान के इस वीडियो को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, आप बहुत अच्छी लग रही हैं, दूसरे ने कहा आग लगा दी.

बता दें कि हिना खान को मालदीव से खासा प्यार है, वह साल में कम से कम दो बार यहां वेकेशन एन्जॉय करने आती है. वहीं हिना के वर्कफ्रंट की बात करे तो हिना खान ने अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता कमाई थी. वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड में भी काम कर चुकी हैं.

Also Read: निया शर्मा का ड्रीम होम है बेहद खुबसूरत, आप भी देखें घर का ऑल व्हाइट इंटीरियर, PHOTOS

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version