Hina Khan की फिल्म का गाना हुआ रिलीज, Naagin एक्ट्रेस को जल्द देख सकेगें Lines में

Hina Khan film song Jhelum released: हिना खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लाइन्स का पहला गाना झेलम आज रिलीज हो गया है. आपको बता दें हिना खान की फिल्म लाइन्स 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 9:58 PM

हिना खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लाइन्स का पहला गाना झेलम आज रिलीज हो गया है. आपको बता दें हिना खान की फिल्म लाइन्स 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज होने वाली है. आपको बता दें वूट पर रिलीज़ होने वाली अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लाइन्स’ (Lines) की हिना ने को-प्रोड्यूस (Co-producer) किया है. हिना की फिल्म के गाने को गाया है यस चौधरी ने, इसके लिरिक्स को लिखा एवं संगीत दिया है रोहित भाटिया ने.

कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई थी लाइन्स की पहली झलक

एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ दिनों पहले ही हिना ने लाइन्स में अपने कैरेक्टर नाजिया का परिचय देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. अपनी आने वाली फिल्म की झलक शेयर करते हुए हिना ने लिखा था “मिलिए नाज़िया से (Naziya) , एक भोली-भाली लड़की, जो सामने आईं हुई चुनौतियों को सामना करते हुए आगे बढ़ रही है.”

कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है LINES

इससे पहले हिना ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि LINES कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि में आधारित है. पोस्टर में हिना का चेहरा पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के नक्शे के साथ था, जो फिल्म की थीम को बताता है। इसे 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था.

ये रिश्ता क्या कहलाता है से बनाई हिना ने पहचान

साल 2019 में हिना खान को टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी थी. टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था. हिना खान टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस के लिए आए दिन तसवीरें शेयर करती हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version