13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hit-Flop Films: साल 2022 में इन फिल्मों ने मचाया धमाल, कुछ ने फेरे मेकर्स के आरमानों पर पानी, देखें लिस्ट

Hit-Flop Films: साल 2022 कुछ फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा, तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. जहां दृश्यम 2, भूल-भूलैया 2 जैसी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. वहीं भेड़िया, रामसेतू जैसी मूवीज ने मेकर्स के अरमानों पर पानी फेर दिया.

Hit-Flop Films: साल 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हुई. इनमें से बहुत सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो कई बड़ी बजट की मूवीज फ्लॉप भी हुई. कमाई के मामले में देखा जाए, तो ये पूरा साल साउथ फिल्मों के नाम रहा. दृश्यम 2, भूल-भूलैया 2 और ब्रह्मास्त्र जैसी हिंदी फिल्मों ने धमाल मचाया और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं राम सेतू, भेड़िया, फोन भूत जैसी फिल्में बुरी तरह तरह फ्लॉप रहें.

ये फिल्में हुई हिट

इस साल साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा. लेकिन कुछ हिंदी फिल्में भी थी, जिसने दर्शकों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ दी. कार्तक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 साल की पहली सुपरहिट फिल्म थी. इसने करीब 200 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र ने 425 करोड़ की कमाई की. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया.

ये फिल्म हुई फ्लॉप

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई. अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी बुरा रहा, उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हुई, जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के नाम शामिल हैं. अमिताभ बच्चन की भी झुंड, रनवे 34, गुडबाय, ब्रह्मास्त्र और ऊंचाई जैसी फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं. रणवीर सिंह की सर्कस और जयेशभाई जोरदार को भी दर्शक ने कुछ खास पसंद नहीं किया.

Also Read: National Film Awards 2022: अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट

फिल्म कमाई हिट/फ्लॉप

  • गोविंदा नाम मेरा 8.2 मिलियन व्यूज सुपरहिट

  • दृश्यम 2 227.94 करोड़ ब्लॉकबस्टर

  • भेड़िया 65.84 करोड़ फ्लॉप

  • सलाम वेंकी 3.1 करोड़ फ्लॉप

  • फ्रेडी 6.1 मिलियन व्यूज औसत

  • ऊंचाई 32.9 करोड़ फ्लॉप

  • ब्लर 2.1 मिलियन व्यूज फ्लॉप

  • राम सेतु 74.85 करोड़ फ्लॉप

  • फोन भूत 14.76 करोड़ फ्लॉप

  • मिली 2.5 करोड़ फ्लॉप

  • डॉक्टर जी 26.45 करोड़ फ्लॉप

  • गॉडफादर 117.82 करोड़ फ्लॉप

  • ब्रह्मास्त्र 425 करोड़ हिट

  • कटपुतली 8 मिलियन व्यूज हिट

  • लाल सिंह चड्ढा 63.96 करोड़ फ्लॉप

  • रक्षा बंधन 47.37 करोड़ फ्लॉप

  • डार्लिंग्स 6.7 मिलियन व्यूज औसत

  • एक विलेन रिटर्न्स 42.9 करोड़ फ्लॉप

  • शमशेरा 46.4 करोड़ फ्लॉप

  • गुड लक जेरी 4.9 मिलियन व्यूज फ्लॉप

  • जग-जुग जीयो 84.09 करोड़ फ्लॉप

  • भूल भुलैया 2 185.57 करोड़ सुपरहिट

  • जयेशभाई 14.95 करोड़ फ्लॉप

  • कश्मीर फाइल्स 251.75 करोड़ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें