Holi Song: होली डांस के लिए आज भी सबके फेवरेट हैं बिग बी, सुनिए गाने…

Holi Song- होली की पार्टी हो और अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गीत ना हो. ऐसा होना संभव नहीं है. बिग बी ने होली पर कई हिट गीत दिए हैं.

By Divya Keshri | March 10, 2020 7:02 AM

मुंबई: होली की पार्टी हो और अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गीत ना हो. ऐसा होना संभव नहीं है. बिग बी ने होली पर कई हिट गीत दिए हैं. अमिताभ बच्चन के फिल्मों के गाने होली को और रंगीन कर देते है. उनके गानों के बिना होली अधूरी सी लगती है.

रंग बरसे भीगे चुनरिया (सिलसिला- 1981)

अमिताभ बच्चन और रेखा का ये गाना होली में सबसे पहले आता है. 1981 में आयी फिल्म सिलसिला का ये गाना किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देता है.

रघुवीरा (बागबान- 2003)

फिल्म बागबान का गाना ‘होली खेले रघुवीरा’ अमिताभ और हेमा मालिनी के बीच फिल्माया गया था. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के इस गाने को हर उम्र के लोग पसंद करते है. अमिताभ-हेमा मालिनी ने इस गीत में शानदार डांस किया था. इस गाने की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है.

होली के दिन (शोले- 1975)

बॉलीवुड के सबसे हिट फिल्म शोले का ये गाना बहुत ही फेमस है. गब्बर का डायलॉग कब है होली के बाद ये गाना लोगों को काफी पसंद है. इस गाने में हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की जोड़ी कमाल लगती है. रंगों और गुलाल से खेलते हेमा-धर्मेंद्र के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी.

Next Article

Exit mobile version