Holi Songs 2024: इन गानों से होली में जमाए रंग, थिरकने से खुद को नहीं रोक पाएंगे
Holi Songs 2024: होली का मतलब है रंग, मस्ती और मौज. होली के त्योहार में होली के गाने ना बजे, ऐसा नहीं हो सकता. होली पार्टी में रंग जमाने के लिए सुने ये गाने.
होली के गाने: रंग बरसे गाने में बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अमिताभ-रेखा साथ में नजर आए है. ये सॉन्ग मूवी सिलसिला का है. ये गाना होली पार्टी का जान है. हर पार्टी में या गाना ना बजे, ऐसा नहीं हो सकता है.
शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का गाना सोनी- सोनी होली के वक्त कॉलेज या स्कूल की पार्टियों में खूब सुने जाते है. गाने में किंग खान ने जबरदस्त डांस किया है. इस सॉन्ग से होली की महफिल को शानदार बनाए.
साल 1993 में आई डर का गाना अंग से अंग कपल्स का पसंदीदा गाना है, जो होली पार्टी में जरूर प्ले किया जाता है. इस फिल्म में राहुल मेहरा (शाहरुख खान) और किरण, जिसका किरदार जूही चावला ने निभाया है, वो साथ में नजर आए है.
गाना होली खेले रघुवीरा फिल्म बागबान का है. ये सॉन्ग फैमिली की होली पार्टियों में जमकर बजाई जाती है. सॉन्ग में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अपने पूरे परिवार के साथ झूमते नजर आए है.
होली के दिन फिल्म शोले का गाना होली के दिन हर होली पार्टी के प्ले लिस्ट में होता है. इस गाने के बिना तो पार्टी अधूरी मानी जाती है. इसे लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आर डी बर्मन ने गाया है. इसके बोल होली के दिन दिल खिल जाते है, रंगों में रंग मिल जाते है काफी मशहूर है.
बलम पिचकारी गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने के बीट्स और बोल आपको बॉलीवुड के रेट्रो और क्लासिक समय में ले जाएंगे. ये जब सॉन्ग रिलीज हुआ था तब इसे काफी पसंद किया गया था. आज भी ये हर बार होली पर जरूर सुना जाता है.
गाने डू मी ए फेवर को अनु मलिक ने अपनी आवाज में गाया है. उनके साथ इस गाने को सुनिधि चौहान ने भी गाया है. गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा होली खेलते दिखती है. आप इस गाने के बिना अपनी होली पार्टी को एंजॉय कर सकते है.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का लीड गाना बद्री की दुल्हनिया होली पर फिल्माया गाना है. जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट नजर आए है. इसके बोल और डांस ऐसे है की किसी को भी डांस फ्लोर पर खींच लेती है.