Holi 2025:होली का रंग और चढ़ेगा जब शामिल होंगे ये गीत
इस साल होली के गीतों की प्लेलिस्ट में कौन से नए हिंदी गाने शुमार हुए हैं. आइये जानते हैं कुछ खास गानों को .

holi 2025:रंगों का त्योहार होली को आम और खास हर कोई पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करता है. हिंदी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर भी इस त्योहार की खूब धूम रही है. हर वर्ष की भांति इस साल भी फिल्मों, वेब सीरीज और इंडिपेंडेंट म्यूजिक में जानिये क्या कुछ खास है.
‘इन गलियों में’ का गीत ‘उड़ा हवा में रंग है…’
अविनाश दास द्वारा निर्देशित अवंतिका दसानी और विवान शाह अभिनीत ‘इन गलियों में’ आगामी 14 मार्च पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म न सिर्फ होली के वीकेंड पर रिलीज हो रही है, बल्कि फिल्म में होली गीत भी अहम हिस्सा है. हालिया रिलीज गाना ‘उड़ा हवा में रंग है…’ होली की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है. यह होली जैसे त्योहार की खुशी और एकजुटता का जश्न मनाता है. अरविंद सागोले की लाइव कंपोजिंग, विमल कश्यप के दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ, नक्श अजीज के भावपूर्ण स्वर ने गीत को एक नयी चमक दे दी है. निर्देशक अविनाश दास कहते हैं कि “इन गलियों में के जरिये हम एक ऐसी कहानी बताना चाहते थे जो आधुनिक युग के प्यार को दर्शाती हो और हमारी संस्कृतिक गहराई से जुड़ी हो. होली एक ऐसा त्योहार है जो लोगों को एक साथ लाता है. ‘उड़ा हवा में रंग है…’ प्यार, खुशी और एकता की भावना को दर्शाता है. हम दर्शकों को इस गाने की एनर्जी और फिल्म की भावनाओं का अनुभव करने के लिए फिल्म रिलीज का इंतजार नहीं कर सकते थे.
कोक स्टूडियो का होली गीत ‘होली आयी रे…’
कोक स्टूडियो इस साल भी अपने दर्शकों के लिए होली गीत लेकर आया है. विशाल मिश्रा, प्रतीक्षा जायसवाल और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी की तिगड़ी ने इस होली गीत से उत्तर प्रदेश की होली को पर्दे पर जीवंत किया है. कंपोजर और सिंगर विशाल मिश्रा की मानें, तो मालिनी जी उनकी मां के तुल्य हैं, इसलिए उनके साथ इस गाने की मेकिंग और भी खास बन गयी है. गौरतलब है कि यह गीत उत्तर प्रदेश की होली को नहीं, बल्कि यह गीत कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज और पद्म विभूषण ठुमरी गायिका गिरिजा देवी को भी श्रद्धांजलि देती है. ये दोनों लीजेंड्स रंग डारूंगी… गाने को साथ में करते थे. यही वजह है कि इस गाने में उन्हें उनके शिष्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी है. इस गाने में पंडित बिरजू महाराज की पोती और शिष्या शिंजिनी ने कत्थक परफॉर्म किया है, तो वही गिरिजा देवी की शिष्या मालिनी अवस्थी ने गाने को अपनी आवाज दी है.
‘आजाद’ फिल्म का होली गीत ‘बिरंगे..’
होली यानी 14 मार्च को अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. दो स्टार किड की इस लॉन्चिंग वाली फिल्म में होली गीत बिरंगे… कहानी में अहम भूमिका निभा रहा है, क्योंकि इसी गाने के बाद कहानी अपने सबसे अहम टर्न लेती है और अमन का किरदार आजाद से मिलता है. वैसे यह होली गीत कहानी ही नहीं, बल्कि फेस्टिव सीजन के लिए मूड भी सेट करता है. इस गाने में कलाकारों के बीच की शानदार केमिस्ट्री और देसी वाइब्स को दिखाया गया है. यह गीत अमित त्रिवेदी द्वारा कम्पोज और अमित भट्टाचार्य द्वारा लिखित है. होली के इस गाने को मीनल जैन और अमित त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने की कोरियोग्राफी बोस्को की है.
मनीषा रानी का होली गीत ‘होलिया में उड़े ला गुलाल’
मनीषा रानी ने अपने फैंस को होली गीत होलिया में उड़ेला गुलाल की शौगात दी है. इस गाने में मनीषा रानी ने अपने डांसिंग मूव्स से जमकर तारीफें बटोर रही हैं. इस होली गीत में मनीषा के साथ ऑन स्क्रीन अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं.गाने के गीत संगीत की बात करें तो गाने को अपने सुरों से निकिता गाँधी, रोमी ईला अरुण और लीजो जॉर्ज ने अपनी सजाया है.होली के प्रसिद्ध लोक गीत से गाने का शीर्षक आधारित है। इस गाने के गीतकार शब्बीर अहमद और लीजो जॉर्ज हैं
अक्षरा सिंह ने होली पर कहा ‘जोगीरा सारा रा’
भोजपुरी फिल्मों की सितारा अभिनेत्री अक्षरा सिंह इनदिनों हिंदी गीत संगीत के परिदृश्य में भी अपनी जमकर उपस्थिति दर्शा रही हैं. होली के इस मौसम में वह दर्शकों के लिए हिंदी गीत जोगीरा सा रा रा लेकर आयी हैं.अक्षरा सिंह इस गाने को हिंदी नहीं मानती हैं। वह बताती हैं कि इसकी खुशबू पूर्वांचल वाली है.गाना पूरी तरह से यूपी और बिहार का फील लिए हुए है. यूपी , बिहार और पूर्वांचल से बेहतर और इस त्यौहार को कहां मनाया जा सकता है.इसमें बिहारी लोगों का जमावड़ा है. विशाल सिंह और मैं ही नहीं बल्कि गाने के कंपोजर और लेखक भी बिहारी ही हैं। इस गाने की शूटिंग भी बहुत यादगार थी। धूप बहुत तेज थी. इसके साथ ही होली वाले गानों की शूटिंग के वक़्त दिक्कत ये होती है कि आपको कलर लग गया तो बार -बार मेकअप बदलना पड़ता है और शूटिंग में यह हो ही जाता है। हमने ये गाना दो दिन में भाग -भाग के पूरा किया है.