Holi Song 2022: होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये बॉलीवुड के गाने, आप भी सुनें और करें फुल ऑन एंजॉय

Happy Holi Song 2022: रंगों का त्योहार होली आते ही चारों तरफ रंग, अबीर ही नजर आता है. लोग इसमें खाना, स्नैक्स, थंडई और मस्ती खुलकर करते है. ऐसे में बॉलावुड गाने जश्न में चार चांद लगा देते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 7:15 AM

Happy Holi Song 2022: रंगों का त्योहार होली आते ही चारों तरफ रंग, अबीर ही नजर आता है. लोग इसमें खाना, स्नैक्स, थंडई और मस्ती खुलकर करते है. ऐसे में बॉलावुड गाने जश्न में चार चांद लगा देते है. बॉलीवुड के ऐसे गाने है जिसे सुनकर आपका मन झूमने को जरूर करेगा. इन गानों के बिना होली का सेलिब्रेशन अधूरा है. तो चलिए आपको बताते है होली के सुपरहिट गाने.

1. ‘रंग बरसे’ (सिलसिला)

रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे

अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया

रंग रसिया, रंग रसिया,हो !!

रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे…

सोने की थाली में जोना परोसा

खाए गोरी का यार, बलम तरसे

रंग बरसे…होली है!

लौंगा इलाची का बीड़ा लगाया

चाबे गोरी का यार, बलम तरसे

रंग बरसे…होली है!

2. बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी से)

बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी

तो बोले रे ज़माना ख़राबी हो गयी

मेरे अंग राजा जो तेरे रंग लगा

तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गयी

इतना मज़ा, क्यूँ आ रहा है

तूने हवा में भांग मिलाया

दुगना नशा क्यूँ हो रहा है

आँखों से मीठा तूने खिलाया.3. होली खेले रघुवीरा (बाग़बान)

ताल से ताल मिले मोरे बबुआ

बाजे ढोल मृदंग

मन से मन का मेल जो हो तो

रंग से मिल जाए रंग

हो.. होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

3. होली खेले रघुवीरा (बाग़बान)

ताल से ताल मिले मोरे बबुआ

बाजे ढोल मृदंग

मन से मन का मेल जो हो तो

रंग से मिल जाए रंग

हो.. होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

4. डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली (वक्‍त)

Do me a favour lets play Holi

रंगों में है प्यार की बोली

Do me a favour lets play Holi

रंगों में है प्यार की बोली

हो मेरे पीछे पीछे क्यूँ आये

मेरा जिया जिया क्यूँ धडकाए

जा रे जा don’t touch my choli

उफ़ ये होली हाय ये होली

उफ़ ये होली हाय ये होली

5. गोरी तू लट्ठ मार (टॉयलेट: एक प्रेम कथा)

तेरे दरस को ऐसे तरसूं

के अब आया मोहे होश

आज लगा के माथे तेरी माटी

मिटा दूं सारे दोष हो..

तूने ना बुलाया पर

मैं तेरी गली आया

ले ले सारे बदले जो

मैंने तोहे सताया.. हो..

Next Article

Exit mobile version