COVID-19: हॉलीवुड पहुंचा कोरोना वायरस, एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी आये कोरोना वायरस के चपेट में

Coronavirus In Hollywod- कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है. अब इसकी चपेट में सेलेब्स भी आ रहे है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

By Divya Keshri | March 12, 2020 10:14 AM

Coronavirus In Hollywod: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है. अब इसकी चपेट में सेलेब्स भी आ रहे है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी टॉम ने टि्वटर के जरिए दी.

टॉम हैंक्स ने अपने ट्वीट में बताया, ‘हेलो दोस्तो, ‘मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था, रीटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था. जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया, जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है. हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा जब तक कि लोगों के लिए यह ठीक नहीं होगा. अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है. हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे. अपना ख्याल रखें. हैंक्स.’

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. वायरस ने अभी तक 4200 से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है और एक लाख 25 हजार से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version