16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म ‘अवतार’ के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी

पुडुचेरी के सेलियामेडु गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के एक समूह ने हॉलीवुड फिल्म अवतार के कुछ करेक्टरों की मूर्तियां तैयार की हैं. जिसमें नेयतीरी, जेक सुली और द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स की मूर्तियां छात्रों ने तैयार की है.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 8

हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि बच्चों को भी रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित कर रहा है. तभी तो पुडुचेरी के कुछ बच्चों ने कचरे से अवतार फिल्म के करेक्टर को मूर्त रूप दे दिया है. जिसे देखकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 9

पुडुचेरी के सेलियामेडु गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के एक समूह ने हॉलीवुड फिल्म अवतार के कुछ करेक्टरों की मूर्तियां तैयार की हैं. जिसमें नेयतीरी, जेक सुली और द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स की मूर्तियां छात्रों ने तैयार की है.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 10

पुडुचेरी के सेलियामेडु गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के एक समूह ने हॉलीवुड फिल्म अवतार के कुछ करेक्टरों की मूर्तियां तैयार की हैं. जिसमें नेयतीरी, जेक सुली और द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स की मूर्तियां छात्रों ने तैयार की है.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 11

पुडुचेरी के छात्रों ने अवतार फिल्म के पात्रों को मूर्त रूप देने के लिए नारियल के छिल्के, मंदरा और ताड़ के पत्तों का प्रयोग किया. स्कूल के दो छात्र संतोष और नवनीतकृष्णन ने इन प्राकृतिक चीजों से अवतार फिल्म के पात्रों को मूर्त रूप दिया.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 12

बच्चों की कलाकारी को देखकर सभी अचंभित हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बच्चों ने यह पहली बार नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने तमिलिसाई की मूर्ति बनायी है.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 13

जेम्स कैमरून की मोस्ट अवटेड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है. इस फिल्म का पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में पेंडोरा नाम की एक काल्पनिक दुनिया को दिखाया गया है.

Undefined
नारियल के छिलकों और पत्तों से तैयार किये फिल्म 'अवतार' के करेक्टर, पुडुचेरी के छात्रों की अद्भुत कलाकारी 14

अवतार द वे ऑफ वॉटर ने ओपनिंग डे पर ही शानदार प्रदर्शन किया और 1500 करोड़ रुपये की कमायी की. अवतार के पहले पार्ट से भी इस फिल्म की कमाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें