हॉलीवुड की आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की रिलीज तारीख में फिर से फेरबदल….क्या बॉलीवुड को भी अपनाना होगा ये रास्ता
बॉलीवुड में आए दिन फिल्मों के थिएटर्स रिलीज की घोषणा हो रही है. सलमान खान, अक्षय कुमार,अमिताभ बच्चन,रणवीर सिंह ,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट सहित कई स्टारर्स की फिल्मों की तारीख तय हो गयी है लेकिन हॉलीवुड इस मामले में बॉलीवुड से अलग राह अपनाता दिख रहा है.
बॉलीवुड में आए दिन फिल्मों के थिएटर्स रिलीज की घोषणा हो रही है. सलमान खान, अक्षय कुमार,अमिताभ बच्चन,रणवीर सिंह ,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट सहित कई स्टारर्स की फिल्मों की तारीख तय हो गयी है लेकिन हॉलीवुड इस मामले में बॉलीवुड से अलग राह अपनाता दिख रहा है. हॉलीवुड अपनी आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की रिलीज तारीख अब तक बदल चुका है. हॉलीवुड की फिल्में ग्लोबली रिलीज होती हैं और अभी तक कोरोना महामारी का कहर जारी है. यही वजह है कि हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज में थोड़ा वक्त लेना चाहता है क्योंकि यह संशय अभी भी बरकरार है कि क्या दर्शक सिनेमाघर में फिल्में देखने आएंगे. जानते हैं इन फिल्मों के बारे मेंजिनकी रिलीज तारीख में फेरबदल हुई है
फरवरी से जुलाई में शिफ्ट हुई सिंड्रेला
सिंड्रेला की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. काय कैनन की म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज के लिए पहले रोमांटिक महीना फरवरी चुना गया था. 5 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म की रिलीज तारीख अब 16 जुलाई हो गयी है.
एंटलर्स अप्रैल से अक्टूबर पहुंची
स्कोट कॉपर्स की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म एंटलर्स आगामी महीने यानी अप्रैल 19 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज 6 महीने आगे बढ़ गयी है. अब फ़िल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होगी.
एक महीने आगे खिसकी द क्वाइट प्लेस 2
2018 में रिलीज हुई सफलता की नई कहानी लिखने वाली हॉरर फिल्म द क्वाइट प्लेस का सेकेंड पार्ट 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फ़िल्म की रिलीज तारीख 28 मई कर दी गयी है. गौरतलब है कि इस फ़िल्म के पहले पार्ट को अकादमी पुरस्कारों में नॉमिनेशन भी मिला था.
चार महीने बढ़ी बायोस की रिलीज तारीख
हॉलीवुड के मशहूर स्टार टॉम हैंक्स की साइंस फिक्शन फ़िल्म बायोस की रिलीज तारीख चार महीने आगे बढ़ा दी गयी है।यह फ़िल्म पहले अप्रैल 16 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज तारीख 13 अगस्त कर दी गयी है। इस फ़िल्म के निर्देशक गेम ऑफ थ्रोन्स के निर्देशक मिगुएल हैं।
सुपरहीरो वाली फिल्म ब्लैक विडो भी टली
मार्वल सुपरहीरो की फ्रेंचाइजी फिल्मों में नयी कड़ी में नाम इस साल ब्लैक विडो का जुड़ने वाला है. इस फ़िल्म को 29 अप्रैल को आना था लेकिन अब फ़िल्म एक महीने आगे बढ़कर 11 मई हो गयी है.
बैटमैन और अवतार 2 अगले साल
हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्मों में अहम नाम बैटमैन का भी रहा है। इस फ़िल्म की रिलीज तारीख आए दिन आगे बढ़ाई जा रही है। पहले यह फ़िल्म इस साल 25 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे अक्टूबर की 1 तारीख को खिसका दिया गया. अब खबरें हैं कि यह फ़िल्म अगले साल मार्च 2022 में रिलीज होगी. म्स कैमरून की बहू प्रतीक्षित फ़िल्म अवतार 2 इस साल 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फ़िल्म एक साल आगे बढ़ा दी गयी है. 2022 के 16 दिसंबर को यह फ़िल्म सिनेमाघरों में आएगी। ट्रेड विश्लेषकों की मानें तो कोरोना को लेकर अभी कई देशों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं।जिस वजह से इन बड़े बजट की फिल्मों के मेकर्स किसी भी तरह के रिस्क के मूड में नहीं है.
Posted By: Shaurya Punj