विंस्टन चर्चिल की भूमिका निभाएंगे केविन स्पेसी
लॉस एंजिलिस : ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के जीवन पर बन रही नई फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता केविन स्पेसी विंस्टन चर्चिल का किरदार निभाते दिखेंगे. विंस्टन चर्चिल ने किस तरह से हिटलर के खिलाफ युद्ध में ब्रिटेन का बचान किया था, नई फिल्म में यही दिखाया जाएगा. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फिल्म […]
लॉस एंजिलिस : ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के जीवन पर बन रही नई फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता केविन स्पेसी विंस्टन चर्चिल का किरदार निभाते दिखेंगे. विंस्टन चर्चिल ने किस तरह से हिटलर के खिलाफ युद्ध में ब्रिटेन का बचान किया था, नई फिल्म में यही दिखाया जाएगा.
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फिल्म ‘कैप्टन ऑफ द गेट’ में 54 वर्षीय अभिनेता पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वर्ष 1940 से 1945 और 1951 से 1955 के दौरान किस तरह से तब के ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश संसद के खिलाफ जाकर नाजी तानाशाह हिटलर से देश की रक्षा की थी.