नींद उड़ा देगी दो मिनट की यह हॉरर मूवी

डर किसी की भी नींद उड़ा सकता है. हर इंसान में डरने की अलग-अलग वजह हो सकती है. किसी को रात के अंधेरे से डर लगता है, तो कोई भूत से डरता है. कोई हॉरर फिल्म देखकर भी डर जाता है. ऐसी ही एक हॉरर फिल्म अब फिर से सुर्खियों में जिसे देखकर लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 7:35 AM

डर किसी की भी नींद उड़ा सकता है. हर इंसान में डरने की अलग-अलग वजह हो सकती है. किसी को रात के अंधेरे से डर लगता है, तो कोई भूत से डरता है. कोई हॉरर फिल्म देखकर भी डर जाता है. ऐसी ही एक हॉरर फिल्म अब फिर से सुर्खियों में जिसे देखकर लोगों का डरना स्वभाविक है.

इस फिल्म को देखकर यह पता चल जाएगा कि आप कितने बहादुर है. इस हॉरर फिल्म का नाम है लाइट्स आउट, जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जो रात को लाइट बंद करती है और फिर ऐसा मंजर सामने आता है जो उसे डराकर रख देता है.

इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्ममेकर डेविड एफ सैंडबर्ग ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्ट्रेस लौटा लॉस्टन ने उस लड़की का रोल निभाया है. लड़की जब बाथरूम से लौटते हुए लाइट बंद करती है, तो उसे कुछ डरावना नजर आता है.

Next Article

Exit mobile version