डीटा वॉन टीज को है मेकअप का नशा..

अमेरिकी अभिनेत्री और डांसर डीटा वॉन टीज को मेकअप और सौंदर्य प्रसाधनों की ऐसी आदत लगी हुई है कि उनका कहना है कि वह इनके बिना जी नहीं सकतीं. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 40 वर्षीय बर्लेस्क स्टार ने कहा कि वह 300 से अधिक सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं. जब टीज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

अमेरिकी अभिनेत्री और डांसर डीटा वॉन टीज को मेकअप और सौंदर्य प्रसाधनों की ऐसी आदत लगी हुई है कि उनका कहना है कि वह इनके बिना जी नहीं सकतीं.

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 40 वर्षीय बर्लेस्क स्टार ने कहा कि वह 300 से अधिक सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं.

जब टीज से उनके तीन पंसदीदा सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘तीन? हे भगवान, यह तो 300 से भी ज्यादा हैं. आपको पता हो तो आप समझ जाएंगे कि मैं कुछ चीजों के बिना नहीं रह सकती. मेरे कार्यक्रमों के लिए भी मुङो बहुत सजना होता है, मुङो मेकअप से लेकर अपने कपड़े चुनने तक, सभी चीजों पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है.’’

Next Article

Exit mobile version