टैटू बनवाना चाहते हैं डेनियल रेडक्लिफ
‘‘हैरी पॉटर’’ स्टार डेनियल रेडक्लिफ अपना पहला टैटू बनवाने की योजना बना रहे हैं जिस पर वे उपन्यासकार सैमुअल बेकेट की पंक्ति लिखवाएंगे. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, अभिनेता चाहते हैं वे अपने टैटू में कुछ अर्थपूर्ण बातें लिखवाएं इसलिए उन्होंने आयरिश लेखक बेकेट की पंक्तियों को चुना. उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़ा दिखावटी हो […]
‘‘हैरी पॉटर’’ स्टार डेनियल रेडक्लिफ अपना पहला टैटू बनवाने की योजना बना रहे हैं जिस पर वे उपन्यासकार सैमुअल बेकेट की पंक्ति लिखवाएंगे.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, अभिनेता चाहते हैं वे अपने टैटू में कुछ अर्थपूर्ण बातें लिखवाएं इसलिए उन्होंने आयरिश लेखक बेकेट की पंक्तियों को चुना.
उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़ा दिखावटी हो सकता है लेकिन ये सैमुअल बेकेट की पंक्तियां हैं जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं. ये पंक्तियां असफल होने पर भी न हिम्मत न हारने और कोशिश जारी रखने का संदेश देती हैं. मैंने किसी से सुना था कि सिर्फ बड़ा होना ही आगे बढ़ना नहीं है बल्कि सफल होने के लिए बेहतर तरीके से असफल होना भी जरुरी है. मैं इस बात में सौ प्रतिशत विश्वास करता हूं.’’