शोबिज किसी नशीली दवा जैसा है : विल स्मिथ
अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि अपने परिवार को शो बिजनेस यानी ग्लैमर की दुनिया में लाना उन्हें नशीली दवाएं देने जैसा है. डिजिटल स्पाई की खबरों में कहा गया है कि ‘आफ्टर अर्थ’ के स्टार स्मिथ मानते हैं कि लगातार सुर्खियों में बने रहना हॉलीवुड का एक बुरा पक्ष है. स्मिथ के दो […]
अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि अपने परिवार को शो बिजनेस यानी ग्लैमर की दुनिया में लाना उन्हें नशीली दवाएं देने जैसा है.
डिजिटल स्पाई की खबरों में कहा गया है कि ‘आफ्टर अर्थ’ के स्टार स्मिथ मानते हैं कि लगातार सुर्खियों में बने रहना हॉलीवुड का एक बुरा पक्ष है. स्मिथ के दो बच्चे विलो और जैडेन हैं जो अपनी पसंद की जिंदगी जीने को प्राथमिकता देते हैं.
44 वर्षीय स्मिथ ने कहा ‘मुझे लगता है कि इस खास धंधे में सबसे बड़ा खतरा भावनात्मक है. वैसे भी यह काम वैसा ही है जैसी नशीली दवाएं होती हैं.. अगर एक बार लत लग जाए तो छूटना मुश्किल होता है.
’