अभिनेता मैथ्यू राइज ‘प्राइड एंड प्रेज्यूडिस’ उपन्यास के सीक्वल के मिस्टर डार्सी का किरदार निभाएंगे.
डेली स्टार के अनुसार मैथ्यू ‘प्राइड एंड प्रेज्यूडिस’ के सीक्वल पर आधारित बीबीसी के धारावाहिक ‘डेथ कम्स टू पेम्बरले’ में मुख्य किरदार निभाएंगे.
मैथ्यू ने होड़ में शामिल डैन स्टीवंस, एडी रेडमायने और ह्यूज डैंसी को पछाड़कर मुख्य किरदार निभाने का मौका जीता है. उनके साथ अन्ना मैक्सवेल मार्टिन, एलिजाबेथ बेनेट का मुख्य किरदार निभाएंगी.