लुईस को मजाकिया मानती हैं साथी कलाकार
लंदन : फिल्म ‘लिंकन’ के स्टार अभिनेता डेनियल डे-लुईस को उनकी सह कालाकार सैली फील्ड्स बेहद मजाकिया मानती हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 66 वर्षीय फील्ड्स ने कहा कि जब उनकी जोड़ी पुरस्कार समारोह में मंच पर गई तो उनपर डे-लुईस का काफी खराब प्रभाव रहा. फील्ड्स ने कहा, ‘‘डेनियल बेहद मजेदार किस्म […]
लंदन : फिल्म ‘लिंकन’ के स्टार अभिनेता डेनियल डे-लुईस को उनकी सह कालाकार सैली फील्ड्स बेहद मजाकिया मानती हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 66 वर्षीय फील्ड्स ने कहा कि जब उनकी जोड़ी पुरस्कार समारोह में मंच पर गई तो उनपर डे-लुईस का काफी खराब प्रभाव रहा.
फील्ड्स ने कहा, ‘‘डेनियल बेहद मजेदार किस्म के मजाकिया इंसान हैं. वे हमेशा कुछ न कुछ मजाकिया करना चाहते हैं और मैं हमेशा कहती हूं, ’डेनियल, हम ऐसा नहीं कर सकते. वो बिल्कुल चौंका देते हैं. हम स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉडर्स में मंच पर साथ में पुरस्कार दे रहे थे और वे कह रहे थे, ‘ओके, चलो कुछ पागलपन करते हैं.’ और वहां मैं यही कह रही थी, ‘नहीं, मैं थोड़ी सम्मानित दिखने की कोशिश कर रही हूं.’’’
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि डे-लुईस के बेहद सधे हुए अंदाज में अभिनय के कारण उनका मजाकिया पक्ष अक्सर उपेक्षित हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम मंच पर आए. वहां मुझे कुछ पढ़ना था लेकिन मैं मॉनिटर को देख ही नहीं सकी इसलिए मैं अपना कागज लेकर आई ताकि मैं उसे पढ़ सकूं. उसने :डे-लुईस ने:मेरे चश्मे भी ले लिए थे इसलिए मैं देख ही नहीं सकी. तब मुझे डे-लुईस के चश्मे भी उतार देने पड़े. हम हंसते-हंसते पूरी तरह पागल हो गए.’’