बीटल्स की मशहूर हस्ती पॉल मैक्कॉटनी ने सप्ताहंत में रॉक ‘एन’ रोल के दिग्गज एल्विस प्रीस्ले की क्रब पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, एल्विस के पुराने घर ग्रासलैंड हवेली का दौरा करने से पहले 70 वर्षीय गायक मैक्कार्टनी दिवंगत संगीतकार प्रीस्ले के अंतिम विश्रम स्थल पर रुके और अपने गिटार पर ‘एल्विस कैन प्ले इन हैवन’ पंक्तियां बजाईं.
पॉल ने ट्विटर पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें वह एल्विस की क्रब के पास खड़े नजर आ रहे हैं.