सेट पर घायल हुए टॉम क्रूज, ”मिशन: इम्पॉसिबल 6” की शूटिंग रूकी

लॉस एंजिलिस: अभिनेता टॉम क्रूज को उनकी आगामी फिल्‍म ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के सेट पर चोट लग गई है. उनका टखना ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के एक स्टंट सीन की शूटिंग करते समय चोटिल हो गया जिसके कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पडी है. ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 11:37 AM

लॉस एंजिलिस: अभिनेता टॉम क्रूज को उनकी आगामी फिल्‍म ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के सेट पर चोट लग गई है. उनका टखना ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के एक स्टंट सीन की शूटिंग करते समय चोटिल हो गया जिसके कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पडी है. ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक बयान जारी करके बताया कि क्रूज के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही फिल्म के निर्माण का काम आगे बढ पाएगा.

पैरामाउंट ने कहा, ‘टॉम चिंता जताने और आपके सहयोग के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और आगामी गर्मियों में इस फिल्म को आपके लिए रिलीज करने को लेकर उत्सुक हैं.’ उसने कहा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल की नई फिल्म के निर्माण के दौरान एक स्टंट करते समय टॉम क्रूज का टखना चोटिल हो गया. उनके पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म का निर्माण कार्य रका रहेगा.’

55 वर्षीय क्रूज दो इमारतों के बीच कूद रहे थे लेकिन वह दूसरी इमारत तक पहुंच नहीं पाए और उनका टखना टूट गया. मिशन: इम्पॉसिबल 6 सिनेमाघरों में 27 जुलाई 2018 को दिखाई जाएगी. फिल्म में हेनरी कैविल, रेबेका फर्ग्युसन, एंजेला बेसेट और एलेक बाल्डविन भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे.

Next Article

Exit mobile version