केटी पेरी ने किया कवर का अनावरण
लंदन: पॉप स्टार केटी पेरी ने अपनी एलबम ‘पेरिज्म’ के गाने ‘बर्थडे’ के लिए कलात्मक कवर का अनावरण किया है.एस शोबिज के अनुसार, ‘बर्थडे’ गीत के सह रचियता बोनी मेक्की हैं और 2013 में डॉ. ल्यूक तथा मैक्स मार्टिन ने इसे सह निर्मित किया था. इस 29 वर्षीय स्टार ने अपनी और अपनी बडी बहन […]
लंदन: पॉप स्टार केटी पेरी ने अपनी एलबम ‘पेरिज्म’ के गाने ‘बर्थडे’ के लिए कलात्मक कवर का अनावरण किया है.एस शोबिज के अनुसार, ‘बर्थडे’ गीत के सह रचियता बोनी मेक्की हैं और 2013 में डॉ. ल्यूक तथा मैक्स मार्टिन ने इसे सह निर्मित किया था. इस 29 वर्षीय स्टार ने अपनी और अपनी बडी बहन एंजेला हडसन की एक पुरानी तस्वीर बर्थडे केक के साथ अपलोड करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपने अगले एकल के लिए कवर पेश किया है.’’ गायिका अगले महीने इंग्लैण्ड जाने की तैयारी कर रही हैं. वह अपने ‘प्रिज्मैटिक’ वल्र्ड टूर के दौरान प्रस्तुति करती दिखेंगी.