मैं कुछ भी खा सकती हूं : केट हडसन
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री केट हडसन ने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि वह कुछ भी खा सकती हैं, क्योंकि उन्हें हर चीज कम से कम एक बार खाना पसंद है. द ‘नाइन’ स्टार ने कहा कि वह जिम से बाहर अपने खाने की आदतों को लेकर सख्त नहीं हैं. केट […]
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री केट हडसन ने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि वह कुछ भी खा सकती हैं, क्योंकि उन्हें हर चीज कम से कम एक बार खाना पसंद है. द ‘नाइन’ स्टार ने कहा कि वह जिम से बाहर अपने खाने की आदतों को लेकर सख्त नहीं हैं.
केट (34) ने कहा, ‘‘कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जिसे मैं खाना नहीं चाहती, मैं कुछ भी खा लूंगी.’’ उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के साथ दौडना उन्हें फिट रखने में मदद करता है. उनके दो बेटे..10 वर्षीय राइडर और दो वर्षीय बिंघम हैं.केट ने कहा, ‘‘एक सप्ताह में छह दिन पसीने बहाना मेरा नियम है, चाहे यह कसरत के द्वारा हो या बच्चों के आसपास दौडने से. मैं पसीना बहाने की कोशिश करती हूं.’’ वर्तमान में हडसन ‘रॉक द कस्बाह’ में काम कर रहीं हैं. इसमें बिल मुरे और ब्रूस विलिस जैसे अभिनेता भी काम कर रहे हैं.