हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपने 18 साल के डीजे बेटे कोनोर के संगीत में बेहद दिलचस्पी ले रहे हैं और उन्होंने एक शाम उसका कार्यक्रम देखते हुए बिताई.
कॉन्टैक्टम्यूजिक की खबर में कहा गया है कि पूर्व पत्नी केटी होमेज से क्रूज की सात साल की एक बेटी सूरी है. दूसरी पूर्व पत्नी से उनकी 20 साल की बेटी इजाबेल तथा 18 साल का बेटा कोनोर हैं.
एक सूत्र ने बताया ‘वह लगातार पानी पीते रहे और बेटे कोनोर का कार्यक्रम देखते रहे. ऐसा लग रहा था जैसे बेटे पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा हो.’ क्रूज ने हाल ही में उम्मीद जताई थी कि शायद उनके तीनों बच्चे फिल्म लाइन से ही जुड़ेंगे.