बोल्‍डनेस और रोमांस से भरपूर #FiftyShadesFreed का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

आनेवाला वैलेंटाइन डे बेहद खास होनेवाला है. इरॉटिक सीरीज ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ और ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ के बाद अब इसकी तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ को टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्‍म में डकोटा जॉनसन और जैमी डॉर्नन मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले दर्शक इस सीरीज की पहली और दूसरी फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 9:45 AM

आनेवाला वैलेंटाइन डे बेहद खास होनेवाला है. इरॉटिक सीरीज ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ और ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ के बाद अब इसकी तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ को टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्‍म में डकोटा जॉनसन और जैमी डॉर्नन मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले दर्शक इस सीरीज की पहली और दूसरी फिल्‍म को भी पसंद कर चुके हैं. जेम्‍स फोले के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म वर्ल्‍ड बेस्‍ट सेलिंग नॉवेल ‘फिफ्टी शेड्स’ पर ही आधारित है. पिछली फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म में भी रोमांस और बोल्‍डनेस का तड़का लगाया गया है.

बता दें कि ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म का टीजर कहानी की एक छोटी झलक पेश कर रहा है. जिसमें रोमांस के अलावा एक शादी और इसके बाद की कुछ घटनाओं को दिखा रहा है. टीजर एक संस्‍पेंस पैदा कर रहा है जिससे पता चलता है कि इस बार थ्रिल का एक नया डोज मिलने वाला है. टीजर में डकोटा और जैमी की केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आने की उम्मीद है. यह फिल्म साल 2017 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version