लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन ने कहा है कि रिश्ते में जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उनका उन्हें पता चल गया है.
ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, पूर्व में 29 वर्षीय अभिनेत्री ने हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनाल्डस से शादी की थी। यह शादी दो साल तक चली और वे 2011 में अलग हो गये थे.
जोहान्सन ने कहा ‘‘ मुङो लगता है कि अब मैं जान गयी हूं कि रिश्ते में किस बात का ध्यान रखना चाहिए. और अब मैं जानती हूं कि न केवल अपने पार्टनर से बल्कि खुद से भी संपर्क बनाए रखने के मेरे पास कई जरिये हैं.’’