गायिका..अदाकारा सेलेना गोमेज के बारे में कहा जा रहा है कि जस्टिन बीबर के साथ उनका रोमांस फिर से शुरु हो गया है, लेकिन इस बार वह संबंधों में बेहद सावधानी बरत रही हैं, ताकि लड़ाई झगड़ों से बचा जा सके.
डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि युगल आधिकारिक रुप से एक..दूसरे के साथ है और वे संबंधों को अधिक परिपक्वता के साथ ले रहे हैं. बीबर से कई बार अलग हो चुकीं सेलेना गोमेज वर्तमान संबंधों में दोबारा अलगाव नहीं चाहतीं.