अकेले रहकर खुश है केटी पेरी?

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार केटी पेरी फिलहाल अकेले रहकर भी खुश हैं क्योंकि वह अपने जीवन में आने वाले सही व्यक्ति का इंतजार करना चाहती हैं.पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, ‘रोर’ से चर्चित हुई 29 वर्षीय गायिका के वर्ष 2012 से जॉन मेयर के साथ उतार चढाव भरे संबंध थे. लेकिन मेयर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 10:43 AM

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार केटी पेरी फिलहाल अकेले रहकर भी खुश हैं क्योंकि वह अपने जीवन में आने वाले सही व्यक्ति का इंतजार करना चाहती हैं.पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, ‘रोर’ से चर्चित हुई 29 वर्षीय गायिका के वर्ष 2012 से जॉन मेयर के साथ उतार चढाव भरे संबंध थे. लेकिन मेयर के साथ फरवरी में ही वे अलग हो गईं.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘केटी इस वक्त अपने जीवन में रोमांस को नहीं लाना चाहतीं। उनका मानना है कि इस वक्त किसी संबंध में पडना चीजों को जटिल बना सकता है. केटी हमेशा से ही रोमांटिक रही हैं लेकिन उन्हें पता है कि यह सब इतनी जल्दी नहीं हो सकता.’’

Next Article

Exit mobile version