घरेलू मां बनना चाहती हैं एंजलीना
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देतीं हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया. उन्होंने कहा, मैं अपने करियर से कहीं ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देती हूं. एंजलीना ने कहा, वह घर पर बच्चों के साथ रहने वाली मां बनना पसंद करेंगी. एक अखबार के […]
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देतीं हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया. उन्होंने कहा, मैं अपने करियर से कहीं ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देती हूं. एंजलीना ने कहा, वह घर पर बच्चों के साथ रहने वाली मां बनना पसंद करेंगी.
एक अखबार के अनुसार 38 वर्षीय जोली और ने कहा कि अभिनय क्षेत्र से जुड़ना बहुत भाग्यशाली पेशा है और मैं इसका आनंद उठाती हूं. लेकिन मैं अपने बच्चों के साथ घर पर रहकर भी बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा, मैं खुद को एक अभिनेत्री के रुप में देखा है, कभी मां के तौर पर रहने की कल्पना नहीं की.