ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता चाहते हैं वह शादी न करें

लंदन : ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जमी कथित तौर पर चाहते हैं कि ब्रिटनी दोबारा से शादी न करें, क्योंकि वह उनकी संपत्ति की रक्षा करना चाहते हैं.कान्टेक्टम्युजिक के मुताबिक, ‘परफ्यूम’ की कलाकार ने जनवरी 2013 में अपने पूर्व एजेंट जॉसन ट्राइक से अपनी सगाई तोड दी थी और अब वह अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड डेविड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 11:26 AM

लंदन : ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जमी कथित तौर पर चाहते हैं कि ब्रिटनी दोबारा से शादी न करें, क्योंकि वह उनकी संपत्ति की रक्षा करना चाहते हैं.कान्टेक्टम्युजिक के मुताबिक, ‘परफ्यूम’ की कलाकार ने जनवरी 2013 में अपने पूर्व एजेंट जॉसन ट्राइक से अपनी सगाई तोड दी थी और अब वह अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड डेविड लुकाडो के साथ शादी करने की योजना बना रही हैं. लेकिन उनके पिता जमी यह नहीं समझते हैं कि उनकी विचार सही है.

सूत्र ने बताया, ‘‘ ब्रिटनी डेविड के लिए दीवानी है लेकिन उसके पिता ने उसे बताया कि यह नहीं हो रहा है.’’ ‘टॉक्सिक’ की कलाकार ने पहले केविन फेडरलिन से शादी की थी जो तीन साल तक चली और मार्च 2007 में दोनों अलग हो गए. ब्रिटनी और केविन के सीन :8: और जेडन:7: नाम के दो बेटे हैं. उन्होंने अपने बचपन के मित्र जेसैन एलेग्जेंडर से भी संक्षिप्त शादी की थी. जनवरी 2004 में लास वेगास में शादी करने के 55 घंटों के बाद ही दोनों अलग हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version