लॉस एंजिलिस : एंटीबायोटिक के दुष्प्रभावों से परेशान मिली सायरस को लंबे समय तक अस्पताल में ही रहना होगा. यह जानकारी उनके प्रतिनिधि ने दी. यूएस मैगजीन ने भी अपनी खबर में कहा है कि 21 वर्षीय मिली अनिश्चित समय के लिए अस्पताल में रहेगी.
एक सप्ताह पहले उत्तरी कैरिलोना टूर के दौरान मिली को साइनस की समस्या हुई और उन्हें एंटीबायोटिक लेना पडा जिसके कारण उन्हें एलर्जी की समस्या हो गयी. उनके प्रतिनिधि ने बताया कि जब तक तबियत में सुधार नही होता तब तक वे डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही रहेंगी. इससे पहले मिली सायरस ने ट्वीट करके, तबियत के कारण अपना कार्यक्रम रद्द होने पर निराशा जाहिर की थी.