मुंबई: हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक का भी आखिरकार सब्र का बांध टूट गया है. यौन उत्पीड़न के मामले के खिलाफ चल रही मुहीम #MeToo के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपना दर्द बयां किया था. अब ‘फ्रीडा’ अभिनेत्री ने अपनी दास्तान सुनाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टाइन ने उनका भी यौन शोषण किया था. अभिनेत्री ने प्रोड्यूसर को एक गुस्सैल ‘राक्षस’ करार दिया.
सलमा हायेक ने न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय में अपनी दास्तान लिखी है और कहा है कि ‘कई साल तक वह मेरा खून चूसने वाला पिशाच था.’ सलमा ने लिखा,’ हर बार न कहने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता. मुझे लगता है उसे दुनिया में सबसे नापसंद चीज ‘ना’ सुनना था.’
वाइनस्टाइन की सलमा हायक के साथ गंदी हरकतों का सिलसिला काफी आगे तक था. जब वाइनस्टाइन सलमा के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फ्रीडा’ को प्रोड्यूस कर रहा था जो उसने फिल्म में स्क्रिप्ट से बाहर जाकर सलमा का एक अन्य औरत के साथ अश्लील सीन डाल दिया था. जिसमें सलमा को फ्रंट से न्यूड दिखना था. सलमा ने यह भी बताया कि उसकी बात सुनना इस फिल्म को पूरी करने का एकमात्र उपाय था क्योंकि 5 हफ्ते बीत चुके थे.
सलमा को एशले जूड समेत उन तमाम लोगों के बारे में चिंता सताने लगी थी जिन्हें उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया था. इस तरह सलमा को यह पूरी फिल्म करनी पड़ी और ‘फ्रीड’ के जरिये पूरी दुनिया ने सलमा का दर्द देखा. हालांकि इस फिल्म को खूब सराहा गया था और फिल्म ने दो ऑस्कर भी जीते.
बता दें कि सलमा से पहले पाज डे ला हुएर्ता, एंजेलीना जोली, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और रोज मैकगोवन सहित दर्जनों हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने हार्वे वाइनस्टाइन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पाज डे ला हुएर्ता का यह दावा किया था कि 2010 में वाइनस्टीन ने उनसे दो बार बलात्कार किया था. साल 1996 में ऑस्कर जीतने वाली अभिनेत्री मीरा सार्विनो ने भी वाइनस्टीन पर संबंध बनाने के लिए दबाव देने की कोशिश के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टाइन एक साथ कई महिलाओं के सेक्शुअल हरैसमेंट का आरोपों है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है हालांकि, उसने इन आरोपों से इनकार किया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हार्वे ने 1990 से 2015 के बीच 10 और महिलाओं का यौन शोषण किया है.