शेखर कपूर की ‘पानी’ में काम करेंगे हॉलीवुड अभिनेता ट्रेवोल्टा
तंपा बे : हॉलीवुड अभिनेता जॉन ट्रेवोल्टा शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ में अभिनय कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुस्कार (आईआईएफए) में ट्रेवोल्टा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मुझे एक फिल्म करने का प्रस्ताव मिला है जिसको करने पर मैं विचार कर रहा हूं. मैं समझता हूं कि यह एक ईमानदार बॉलीवुड […]
तंपा बे : हॉलीवुड अभिनेता जॉन ट्रेवोल्टा शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ में अभिनय कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुस्कार (आईआईएफए) में ट्रेवोल्टा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मुझे एक फिल्म करने का प्रस्ताव मिला है जिसको करने पर मैं विचार कर रहा हूं. मैं समझता हूं कि यह एक ईमानदार बॉलीवुड फिल्म है जिसका नाम पानी है और यह शेखर कपूर की है. उन्होंने मुझसे इसका हिस्सा बनने के लिए कहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शेखर कपूर को कुछ समय से जानता हूं. हालांकि अभी इसकी पटकथा नहीं है. शेखर कपूर ने कहा है कि इसको सच्ची बॉलीवुड फिल्म बनाने के लिए एक गाना रखेंगे. अगर फिल्म की कहानी और मेरी भूमिका मुझे पसंद आई तो मैं हिन्दी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं.
ट्रेवोल्टा ने कई हिन्दी फिल्में देखी हैं जिसमें थ्री इडियट्स, लगान और क्रिश प्रमुख हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपडा की पहली संगीत एल्बम ‘इग्जॉटिक’ उनको काफी पसंद आई है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हाल ही में रोमियो-जूलियट फिल्म ‘राम-लीला देखी है. इसमें पहला गाना बहुत अच्छा था. मैं हिन्दी फिल्मों का बडा प्रशंसक हूं. राम-लीला फिल्म में जो लडकी है :दीपिका पाडुकोण: उससे प्यार करता हूं. वह गजब और बहुत बढिया है.उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में आईफा सरीखे पुरस्कारों की बहुत विश्वसनीयता है. मुझे खुशी है कि मैं इस साल के भव्य उत्सव का हिस्सा हूं. पश्चिम में बहुत सारे पुरस्कार हैं जिसने ऑस्कर के आकर्षण को कम कर दिया है. कोई भी गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर पुरस्कार में अंतर नहीं कर सकता है. मैं समझता हूं कि आईफा एक बडा पुरस्कार है और आपका देश और लोग इसे पसंद करते हैं.