जॉन हम्म के साथ हॉलीवुड फिल्म में काम करके खुश हैं पितोबाश

नयी दिल्ली : पितोबाश त्रिपाठी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता अभिनेता जॉन हम्म के साथ नजर आएंगे. फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’ खेल पर आधारित फिल्म है जिसमें जॉन के साथ काम करके पितोबाश बहुत खुश हैं. ओडिशा में जन्मे पितोबाश ने ‘शोर इन द सिटी’, ‘आई एम कलाम’ और ‘शंघाई’ जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 3:49 PM

नयी दिल्ली : पितोबाश त्रिपाठी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता अभिनेता जॉन हम्म के साथ नजर आएंगे. फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’ खेल पर आधारित फिल्म है जिसमें जॉन के साथ काम करके पितोबाश बहुत खुश हैं. ओडिशा में जन्मे पितोबाश ने ‘शोर इन द सिटी’, ‘आई एम कलाम’ और ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से इंडस्टरी में अलग पहचान बनाई है. ‘मैड मैन’ फेम जॉन के साथ काम करने के अनुभव को वे बहुत सुखद बताते हैं.

पितोबोश ने कहा, ‘‘जॉन बहुत ही सुलझे और जमीन से जुडे व्यक्ति हैं. वह एक ही समय में मौज-मस्ती करने के साथ प्रफेशनल भी बने रहते हैं. उनके साथ काम करना काफी सुखद अनुभव था.’’ ‘मिलियन डॉलर आर्म’ भारत में 9 मई को रिलीज हो रही है. इसमें ‘लाइफ ऑफ पाई’ से पहचान बनाने वाले भारतीय कलाकार सूरज शर्मा और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में सलीम मलिक का किरदार निभाने वाले मधुर मित्तल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

30 वर्षीय पितोबाश इस फिल्म में जॉन के किरदार के स्थानीय सहयोगी के रुप में नजर आऐंगे जिसके भारतीयों क्रिकेटरों के साथ संबंध हैं और बाद में वह भारतीय खिलाडियों के साथ दुभाषिये के तौर पर अमेरिका भी जाते हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, लखनउ, आगरा और अमेरिका में हुई है. इसे क्रेग गिलेसपाई ने निर्देशित किया है.

Next Article

Exit mobile version