हॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ मुहिम, कानूनी सहायता के लिए आर्थिक मदद
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की ए-लिस्टर्स और अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्टरी में व्याप्त संस्थागत यौन प्रताडना के खिलाफ संघर्ष के लिए अभियान शुरु किया है. यह कदम खास तौर से हार्वी वेन्स्टिन के कथित यौन दुराचार के मामलों के बाद उठाया गया है. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, इस नये अभियान का नाम टाइम्स अप […]
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की ए-लिस्टर्स और अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्टरी में व्याप्त संस्थागत यौन प्रताडना के खिलाफ संघर्ष के लिए अभियान शुरु किया है. यह कदम खास तौर से हार्वी वेन्स्टिन के कथित यौन दुराचार के मामलों के बाद उठाया गया है.
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, इस नये अभियान का नाम टाइम्स अप है. इस अभियान का रीसी विदरस्पून, निकोल किडमैन, मार्गोट रॉबी, जेनिफर एनिस्टन, एशले जुड, अमेरिका फेरेरा, नैटली पोर्टमैन, एम्मा स्टोन और केरी वाशिंगटन जैसे बडे नामों सहित सैकडों लोग समर्थन कर रहे हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने औपचारिक रुप से इस अभियान की घोषणा की है. इस अभियान के लिए फिल्म उद्योग से जुडी सैकडों महिलाओं ने एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किया है.
इसके तहत विभिन्न उद्योगों से ताल्लुक रखने वाले पीड़ितों की कानूनी सहायता के लिए एक कोष बनाया जाएगा जिसमें करीब 1.3 करोड डॉलर की राशि होगी. इस अभियान के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से निपटने क लिए कानून बनाने की भी वकालत की जाएगी. उक्त कोष के लिए केटी मैकग्रेथ, जेजे अब्राम, जेनिफर एनिस्टन, मेरिल स्टरीप, केट कैपशॉ और स्टीफन स्पीलबर्ग की संस्था वुंडरकाइंडर फाऊंडेशन ने धन दिया है. इस अभियान के तहत शामिल होने वाली अभिनेत्रियों को आगामी गोल्डन ग्लोब अवार्डस के दिन काले कप में आना होगा.