लंदन: प्रसिद्ध गायक-गीतकार बॉब डायलन ने जिस कागज पर अपना मशहूर गाना ‘लाइक अ रोलिंग स्टोन’ लिखा था, उसकी न्यूयार्क में नीलामी होगी. इस गाने ने डायलन के करियर को एक नया मोड दिया था. उन्होंने 1965 में यह गीत लिखा था. उन्होंने जिस कागज पर गाना लिखा उसमें गाने के बोलों में सुधार जैसी कई दूसरी चीजें शामिल हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार डायलन के गीत वाले कागज उनके कैलिफोर्निया में रहने वाले एक दोस्त और व्यापारिक सहयोगी बेचेंगे. डायलन के दोस्त ने उनसे तीन साल पहले उनके गीत वाला कागज खरीदा था.
सोथबी इस गीत की नीलामी करेगा. गीत वाले कागज के साथ डायलन के वकील का एक पत्र भी शामिल होगा जो गीत वाले कागज की प्रमाणिकता की पुष्टि कर रहा है.