पॉप स्टार बेयोंस नोलेस और मैडोना शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए न्याय संबंधी 70 से अधिक देशों की परियोजनाओं के लिए फंड एकत्र करने में ‘साउंड ऑफ चेंज लाइव’ कंसर्ट में प्रस्तुति देंगी.
एस शोबिज के अनुसार एक जून को लंदन में होने वाले इस कंसर्ट के लिए बेयोंस और मैडोना ने ग्लोरिया स्टीनेम और बिशप डेसमंड टुटु के साथ हाथ मिलाया है.
चार घंटे के इस कंसर्ट में जेनिफर लोपेज, फ्लोरेंस एंड द मशीन, एली गोल्डिंग, जान लीजेंड और टिम्बालैंड भी प्रस्तुति देंगे.
मैडोना ने कहा, ‘‘ स्कूल नहीं जाने वाले विश्व के बच्चों में 60 प्रतिशत लड़कियां हैं. विश्व के अशिक्षित लोगों में दो तिहाई महिलाएं हैं. हमें इसे बदलने की जरुरत है और हम इसे बदल देंगे.’’