मॉडल केटी प्राइस गर्भावस्था में हो रही पीड़ा कम करने के लिए बर्फ के टुकड़े खा रही हैं.
कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 35 वर्षीय प्राइस चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.प्राइस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘‘ मेरी कमर के निचले हिस्से में इतना दर्द है कि मैं चल भी नहीं पा रही. बिस्तर पर लेटकर बर्फ के टुकड़े खा रही हूं.’’
प्राइस और उनके पहले पति ड्वाइट योर्क का 11 वर्षीय एक बच्चा है. उनके और पूर्व पति पीटर आंद्रे के दो बच्चे हैं. प्राइस अब अपने पति कीरन हैलर के बच्चे की मां बनने वाली हैं.