जॉनी डेप ने छोड़ी ब्लैक मास
खबर है कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ दी कैरिबियन’ के सितारे जॉनी डेप ने बॉस्टन के एक कुख्यात सरगना व्हिटनी बल्गर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ब्लैक मास’ छोड़ दी है. हॉलीवुड रिपोर्टर ने अपनी खबर में बताया है कि इस 49 वर्षीय अभिनेता से जब अपनी फीस आधी करने की मांग की […]
खबर है कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ दी कैरिबियन’ के सितारे जॉनी डेप ने बॉस्टन के एक कुख्यात सरगना व्हिटनी बल्गर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ब्लैक मास’ छोड़ दी है.
हॉलीवुड रिपोर्टर ने अपनी खबर में बताया है कि इस 49 वर्षीय अभिनेता से जब अपनी फीस आधी करने की मांग की गई तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया.
कान में फिल्मों की कम होती कमाई को देखते हुए इस फिल्म के निर्माताओं ने अपना बजट छह करोड़ डॉलर की सीमा के भीतर रखने का फैसला किया है.