जेसिका सिम्प्सन करेंगी विवाह
फैशन डिजाइनर जेसिका सिम्प्सन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद अपने प्रेमी एरिक जॉन्सन के साथ विवाह कर सकती हैं. यूएस मैगजीन की खबर में कहा गया है कि 32 वर्षीय गर्भवती गायिका सिम्प्सन और जॉन्सन की एक साल की बिटिया मैक्सवेल ड्रयू है. सिम्प्सन मई 2010 से जॉन्सन के साथ नजर आ […]
फैशन डिजाइनर जेसिका सिम्प्सन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद अपने प्रेमी एरिक जॉन्सन के साथ विवाह कर सकती हैं.
यूएस मैगजीन की खबर में कहा गया है कि 32 वर्षीय गर्भवती गायिका सिम्प्सन और जॉन्सन की एक साल की बिटिया मैक्सवेल ड्रयू है. सिम्प्सन मई 2010 से जॉन्सन के साथ नजर आ रही हैं.
एक सूत्र ने बताया ‘नए बच्चे के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही हैं. इस बीच हुई एक पार्टी में सिम्प्सन ने अपने दोस्तों से कहा कि बच्चे के जन्म के कुछ माह बाद वह विवाह करना चाहती हैं.’