सेलेना गोमेज बेचना चाहती हैं अपना घर
लंदन : गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज कैलिफोर्निया स्थित अपना घर बेचना चाहती हैं. डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 21 वर्षीय गायिका ने वर्ष 2011 में 12.5 लाख पाउंड में छह शयनकक्ष वाला यह घर खरीदा था. अब वह अपने घर को 22 लाख पाउंड में बेचने को तैयार हैं. गोमेज ने हाल ही […]
लंदन : गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज कैलिफोर्निया स्थित अपना घर बेचना चाहती हैं. डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 21 वर्षीय गायिका ने वर्ष 2011 में 12.5 लाख पाउंड में छह शयनकक्ष वाला यह घर खरीदा था. अब वह अपने घर को 22 लाख पाउंड में बेचने को तैयार हैं. गोमेज ने हाल ही में कैलिफोर्निया के ही कालाबसास में अपना एक नया आलीशान बंगला खरीदा है. यह घर किसी वक्त उनके प्रेमी रहे बीबर का था जिसे उन्होंने किम करदाशियां की बहन कोल करदाशियां को बेचा था.