शादी से पहले सुंदर दिखने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं करदाशियां
लंदन : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां हर दिन जमकर मेहनत कर रही हैं. इस माह के बाद वह कान्या वेस्ट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार वह रैपर वेस्ट (36) के साथ पेरिस में शादी करने वाली हैं और शादी समारोह बहुत ही आलीशान तरीके […]
लंदन : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां हर दिन जमकर मेहनत कर रही हैं. इस माह के बाद वह कान्या वेस्ट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार वह रैपर वेस्ट (36) के साथ पेरिस में शादी करने वाली हैं और शादी समारोह बहुत ही आलीशान तरीके से आयोजित किया जाएगा.
किम को एक बच्ची भी है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘किम अपनी पुरानी काया पाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. इसके अलावा वह अपनी दस माह की बेटी (नॉर्थ वेस्ट) के साथ भी समय बिता रही हैं.’’ सूत्र ने यह भी बताया कि वह बेहतर नतीजे के लिए विभिन्न तरह के वर्कआउट :व्यायाम: को आजमा रही हैं. जाहिर है अपनी शादी पर वह सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं.