लंदन: हॉलीवुड की गायिका लिली एलेन ने कहा है कि वह अपने ‘हार्ड आउट हेयर’ वीडियो के लिए माफी नहीं मांगेंगी. इस वीडियो में अश्वेत लडकियों को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से नृत्य करते हुये दिखाये जाने के कारण आलोचकों ने इसकी निंदा की है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 29 वर्षीय गायिका ने कहा है कि यह नस्ली वीडियो नहीं है. उन्होंने कहा कि वह कभी भी इसके लिए माफी नहीं मांगेंगी क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है.