ऑस्कर मंच पर पहुंचने वाली पहली ट्रांसजेंडर
लॉस एंजिलिसः ‘ए फैनटास्टिक वूमन’ की अदाकारा डेनिएला वेगा ऑस्कर के मंच पर पहुंचने वाली पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं जिन्होंने (ट्रांसजेडर होने की) अपनी पहचान किसी से छुपाई नहीं है. अदाकारा ने ‘सुफियान स्टीवंस’ को मंच पर आमंत्रित किया, जिसने ‘मिस्टरी ऑफ लव’ से लेकर ‘कॉल मी बाय यॉर नेम’ पर प्रस्तुति दी। ये गीत […]
लॉस एंजिलिसः ‘ए फैनटास्टिक वूमन’ की अदाकारा डेनिएला वेगा ऑस्कर के मंच पर पहुंचने वाली पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं जिन्होंने (ट्रांसजेडर होने की) अपनी पहचान किसी से छुपाई नहीं है.
अदाकारा ने ‘सुफियान स्टीवंस’ को मंच पर आमंत्रित किया, जिसने ‘मिस्टरी ऑफ लव’ से लेकर ‘कॉल मी बाय यॉर नेम’ पर प्रस्तुति दी। ये गीत मूल गीत श्रेणी में नामित थे. डेनिएला ने मंच पर पहुंच कर कहा, ‘‘इस पल के लिए बहुत शुक्रिया. मैं चाहती हूं कि आप अपने दिल और अपनी भावनाएं वास्तविकता महसूस करने…प्रेम महसूस करने के लिए खोलें। क्या आप महसूस कर सकते हैं?’