बंद होने वाला है ‘द कैरी डायरीज’ का प्रसारण
लॉस एंजिलिस : टीवी कार्यक्रम ‘द कैरी डायरीज’ जल्द ही खत्म होने वाला है. यह कार्यक्रम ‘सेक्स एंड द सिटीज’ का प्रीक्वल था और अब अपने दो सत्रों के प्रसारण के बाद खत्म होने वाला है. डेडलाइन की खबर के अनुसार, कार्यक्रम में अन्ना सोफिया रॉब ने युवा कैरी ब्रैडशॉ का किरदार निभाया है. आरंभ […]
लॉस एंजिलिस : टीवी कार्यक्रम ‘द कैरी डायरीज’ जल्द ही खत्म होने वाला है. यह कार्यक्रम ‘सेक्स एंड द सिटीज’ का प्रीक्वल था और अब अपने दो सत्रों के प्रसारण के बाद खत्म होने वाला है.
डेडलाइन की खबर के अनुसार, कार्यक्रम में अन्ना सोफिया रॉब ने युवा कैरी ब्रैडशॉ का किरदार निभाया है. आरंभ में उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक थी लेकिन अब इतनी नहीं है कि इसके तीसरे सत्र को शुरु किया जा सके. एक अन्य कार्यक्रम ‘द टुमॉरो पीपल’ का भी दूसरा सत्र शुरु नहीं हो पाएगा. यह कार्यक्रम चर्चित ब्रिटिश धारावाहिक पर आधारित था. इस कार्यक्रम को भी दर्शक नहीं मिल पाए.