लंदन : ‘द ग्रेट गेट्सबाई’ स्टार कैरी मुलीगन ने कहा है कि ‘स्काईलाइट’ नाटक में अपनी भूमिका को लेकर वह बहुत खुश हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, लंबे समय के अंतराल के बाद 28 वर्षीय अभिनेत्री एक बार फिर लंदन के वेस्ट इंड थियेटर में वापस लौटी हैं. वह नाटककार डेविड हेयर की ‘स्काईलाइट’ में बिल नाइगी के साथ अभिनय करेंगी.
कैरी इस नाटक में अभिनय करने को लेकर रोमांचित है. उन्होंने कहा ‘‘महिलाओं के लिए दमदार किरदार बहुत ही कम होते हैं और मुङो जो भूमिका मिली, निश्चित रुप से वह एक बडा अवसर है.’’ आखिरी बार कैरी को 2009 में ‘‘द सीगल’’ नाटक में देखा गया था.