लॉस एंजिलिस : पिछले साल अपनी शादी के लिए छुट्टी पर जाने की घोषणा करने वाले हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस और उनकी पत्नी कैथरीन जेटा जोन्स को कई जगहों पर साथ-साथ देखा गया है.
पीपल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 13 सालों से वैवाहिक जीवन बिता रहे 69 वर्षीय अभिनेता और जेटा जोन्स को हाल के दिनों में साथ-साथ खाने का आनंद लेते और कई समारोहों में देखा गया है. इन दोनों के दो बच्चे हैं. इंटरटेन्मेंट टुनाइट में गेल किंग के साथ एक साक्षात्कार में डग्लस ने खुलासा किया ‘‘हम लोग बहुत करीब हैं और सब कुछ ठीक चल रहा है.’’ वह अपनी नई फिल्म ‘एंड सो इट गोज’ का प्रचार करने के लिए यहां आए थे.