अवतार के सीक्वल में बदली हुई नजर आएंगी सिगोरनी वीवर

लंदन : अभिनेत्री सिगोरनी वीवर अवतार की सीक्वल में बिल्कुल बदली हुई नजर आएंगी. अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 64 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जेम्स कैमरन के निर्देशन में बनने वाले अवतार के सीक्वल में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण होगी. वीवर ने कहा, यह मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 11:00 AM

लंदन : अभिनेत्री सिगोरनी वीवर अवतार की सीक्वल में बिल्कुल बदली हुई नजर आएंगी. अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 64 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जेम्स कैमरन के निर्देशन में बनने वाले अवतार के सीक्वल में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण होगी.

वीवर ने कहा, यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी. मैं इस बारे में बात नहीं कर सकती. लेकिन मेरी भूमिका अलग होगी. मुझमें बदलाव देखने को मिलेगा. वर्ष 2009 में आई इस फिल्म में वीवर ने डॉ. ग्रेस ऑगस्टीन का किरदार निभाया था जिसकी फिल्म में मौत हो जाती है. लेकिन सीक्वल में इस किरदार की नए कलेवर में वापसी होगी.

Next Article

Exit mobile version