कान महोत्सव में सुदर्शन पटनायक ने बनायी बालू की कलाकृतियां

लंदन : भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने फ्रांस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कान के समुद्र तट पर महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे और छह फुट उंचे ताजमहल की बालू की कलाकृतियां बनायी हैं. 67 वें कान फिल्म महोत्सव के दौरान कल कान के जमेनहॉफ समुद्र तट पर पटनायक ने रे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 1:07 PM

लंदन : भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने फ्रांस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कान के समुद्र तट पर महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे और छह फुट उंचे ताजमहल की बालू की कलाकृतियां बनायी हैं. 67 वें कान फिल्म महोत्सव के दौरान कल कान के जमेनहॉफ समुद्र तट पर पटनायक ने रे की बालू की कलाकृति बना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

महोत्सव के दौरान बालू की कलाकृति बनाने के लिए ओडिशा के कलाकार को फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने आमंत्रित किया है. समारोह के दौरान पटनायक द्वारा बनायी गयी बालू की कृति का उद्घाटन फ्रांस में भारतीय राजदूत ने किया. उद्घाटन के समय फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी और अभिनेता कमल हासन सहित कई प्रख्यात हस्ती मौजूद थीं. अपने छात्र बुलू मोहंती के सहयोग से पटनायक ने सत्यजीत रे के चेहरे पर फिल्म का एक लंबा रील बनाया है, इसके लिए उन्होंने पांच टन बालू का इस्तेमाल किया.

अतुल्य भारत की छवि प्रस्तुत करने के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता पटनायक ने ताजमहल की एक छह फुट उंची एक कलाकृति भी बनायी है. पटनायक ने कहा ‘‘इस समारोह के लिए कान आने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. मैने महान निर्देशक सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया.’’

Next Article

Exit mobile version